घर में मवेशी घुसने के विवाद में एक भाई व दो बहनों के साथ मारपीट
पुलिस से की गई शिकायत शुरू हुई जांच
बिंदकी फतेहपुर।घर में मवेशी घुसने के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई जिसके चलते एक पक्ष के युवक तथा उसकी दो बहनों के साथ मारपीट कर दी गई पीड़ित युवक अपनी बहनों के साथ पुलिस के पास पहुंचा पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव में घर में मवेशी घुसने की विवाद में आशीष उम्र 21 वर्ष तथा उसकी बड़ी बहन गुड़िया देवी उम्र 23 वर्ष तथा छोटी बहन चीनू देवी उम्र 19 के वर्ष के साथ गांव के ही छोटू बार राहुल सहित चार लोगों ने मारपीट कर दी पीड़ित आशीष अपनी बहनों के साथ तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुलिस के पास पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत किया पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।