इंग्लैंड के कप्तान को पद छोड़ने की सलाह, वेस्टइंडीज में मिली 10 विकेट की करारी हार, गंवाई सीरीज

 इंग्लैंड के कप्तान को पद छोड़ने की सलाह, वेस्टइंडीज में मिली 10 विकेट की करारी हार, गंवाई सीरीज



वान ने कहा उन्होंने इस चीज को जितना खींचना था वो खींच चुके हैं। अगर जो वह मुझे अगले हफ्ते फोन करके मेरी सलाह लें और मुझे कहें कि क्या करूं मैं तो ईमानदारी से कहता हूं एक ही बात करूंगा। आप टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दीजिए।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पहले एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-4 की शर्मनाक हार और अब वेस्टइंडीज में 0-1 से सीरीज गंवाया। इंग्लिश कप्तान को पूर्व दिग्गज माइकल वान ने खुद ही कप्तानी छोड़ देने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अगर मेरे पास वह फोन करके सलाह मांगते हैं तो मैं सबसे पहले उनको कप्तानी से इस्तीफा देने कहूंगा।

वान ने कहा, "उन्होंने इस चीज को जितना खींचना था वो खींच चुके हैं। अगर जो वह मुझे अगले हफ्ते फोन करके मेरी सलाह लें और मुझे कहें कि क्या करूं मैं तो ईमानदारी से कहता हूं एक ही बात करूंगा। आप टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दीजिए।"

रूट ने इंग्लैंड की तरफ से अब तक 64 टेस्ट मैच में कप्तानी की है जिसमें 27 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है। जो किसी भी इंग्लैंड के कप्तान के जीत के मामले में ज्यादा है। वही इस दौरान उनको 26 मैच में हार भी मिली है और ये भी बाकी इंग्लिश कप्तानों की तुलना में ज्यादा है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत रूट के नाम है तो हार का शर्मनाक रिकार्ड भी उनके ही पास है।क्या इंग्लैंड की टीम उनके साथ सबसे बुरा करेगी और कप्तानी से हटा देगी तो मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ होने वाला है क्योंकि उनको इस खिलाड़ी के बल्ले से रन मिल रहे हैं और साथ ही एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर भी वह मौजूद हैं।"

वान ने इच्छा जताई कि वह चाहते हैं रूट खुद ही अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दें दें क्योंकि उन्होंने टेस्ट के तौर पर कप्तान बने रहने की चाहत जताई है। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा रूट को खुद ही कप्तानी छोड़ देनी चाहिए कही ऐसा ना हो कि उनको हेड कोच और डायरेक्टर आफ क्रिकेट उनको हमेशा के लिए इस पद से हटा दें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र