स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा कैंप का आयोजन 21 से 27 मार्च तक: जिला कार्यक्रम अधिकारी
फतेहपुर।जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि महिला बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार के अर्द्धशासकीय 04.03.2022 के माध्यम से पोषण अभियान अंतर्गत पोषण के विषय में जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाते हुए बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु व्यवहार परिवर्तन करते हुए पोषण के अभियान को जन आन्दोलन बनाने की दिशा में जनपद के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन करते हुए स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा दिनांक 21 मार्च से 27 मार्च, 2022 तक आयोजित करने के विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हुए है ।प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में स्वस्थ्य बच्चे की पहचान करते हुए उसको एवं उसके परिवार को सम्मानित करते हुए अपने बच्चे के पोषण स्तर के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाने एवं व्यवहार परिवर्तन करने की दिशा में यह कार्यक्रम प्रभावी सिद्ध होगा ।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद फतेहपुर में दिनांक 21.03.2022 से 27.03.2022 तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र , पंचायत भवन, प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन करते हुए *"स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा"* कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 0-6 वर्ष तक आँगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों से बाहर के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, बच्चों की लम्बाई / ऊँचाई की माप लेते हुये उनमें व्याप्त कुपोषण, यथा - नाटापन, दुबलापन एवं कम वजन के बच्चे की पहचान करना तथा समयान्तर्गत उपचार हेतु सम्बन्धित करने विभागों को सन्दर्भित करते हुये जिला प्रशासन द्वारा अनुश्रवण किया जाना एवं बच्चों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी आदि विधिक कार्य कार्यक्रम में किये जायेंगे।