अपराधी प्रवृत्ति के 28 पर शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृत्ति के 28 पर शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी दो, हुसैनगंज दो, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, जहानाबाद एक, कल्यानपुर पॉच, औंग दो, खागा कोतवाली प्रभारी छः, खखरेरू एक, सु0घोष तीन, ललौली दो, गाजीपुर दो तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


सड़क हादसे में मॉ बेटा घायल


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गौशाला की समीप एनएच-2 में मंगलवार की दोपहर बाइको की भिड़न्त में मां बेटा बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात निवासी इमदाद हुसैन की 55 वर्षीय पत्नी आशमीन बानो जो बीमार चल रही है। आज दोपहर अपने 30 वर्षीय पुत्र दिलदार के साथ बाइक द्वारा शहर इलाज कराने के लिये आ रही थी जैसे ही ये लोग थरियांव थाने के ओवरब्रिज के समीप गौशाला के पास एनएच-2 में पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़न्त हो गई जिससे मां बेटा बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल मां बेटे को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


चार पहिया वाहन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदो सीएचसी के समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से पैदल जा रहे 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कस्बा के हरदो गांव निवासी भोला का पुत्र विशाल जो खेत से पैदल घर जा रहा था जैसे ही वह सीएचसी के समीप पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उधर सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


प्रसव के एक हप्ते बाद महिला की मौत


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरवा संग्रामपुर में प्रसव के 6 दिन बाद महिला की हालत बिगड़ जाने पर उपचार के लिये सीएचसी ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार नरवा संग्रामपुर गांव निवासी राजेश पासवान की पत्नी रीना देवी की विगत 16 मार्च को हादसो सीएचसी में प्रसव के दौरान एक पुत्र को जन्म दिया था। बताते है कि ठीक हालत पर वह घर पहुंची, लेकिन तीन दिन बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी जिस पर परिजन से सीएचसी लाये जहॉ परिजनों ने बताया कि वह तीन दिनों से शौचक्रिया के लिये नही गई, दवा देने के बाद परिजन महिला को घर ले आये। सोमवार की शाम हालत फिर बिगड़ने पर घर वाले उसे हरदो ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वही सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हालाकि मृतका के परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नही लगाया है जबकि बच्चा सही सलामत है।

टिप्पणियाँ