दोहतरा पेट्रोल पंप के सामने ट्रक व लोडर की टक्कर से 5 लोग घायल,सभी घायलों को ज़िला अस्पताल कराया गया भर्ती

 दोहतरा पेट्रोल पंप के सामने ट्रक व लोडर की टक्कर से 5 लोग घायल,सभी घायलों को ज़िला अस्पताल कराया गया भर्ती



बांदा -  चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा पेट्रोल पंप के सामने ट्रक व लोडर की टक्कर से लोडर सवार 5 लोग घायल,सभी घायलों को जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती।लोडर चालक दीपू ने बताया कि वह कानपुर से लोडर लेकर बाँदा जा रहे थे तभी पेट्रोल पंप के सामने बाँदा की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की टक्कर लगने से लोडर खंती में गिर गया।जिससे उसमे सवार 7 लोगों में से 5 लोग घायल हो गए है जिनको पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के द्वारा फोन से जानकारी मिलने पर पहुँची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर उन सभी का उपचार चल रहा है।घायल दिलीप पुत्र जयपाल उम्र 20 साल निवासी मुरवाल थाना बबेरू,प्रदीप पुत्र कुँवर सिंह उम्र 19 साल,कुँवर सिंह पुत्र रामसरन उम्र 55 साल तथा दीपक उम्र 25 साल  निवासीगण अतर्रा थाना अतर्रा तथा दीपेंद्र उम्र 26 साल निवासी बबेरू थाना बबेरू जनपद बाँदा घायल है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र