सरदार पटेल को साक्षी मानकर बाबा विश्वनाथ के दर तक जाएंगे पीएम मोदी, चार को वाराणसी में मेगा शो
न्यूज़।भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मार्च को सरदार पटेल की प्रतिमा पर शीश नवाकर रोड शो करते हुए काशी विश्वनाथ के दर गोदौलिया तक जाएंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री के रोड शो का रूट फाइनल कर दिया गया है।
अगले दिन पांच मार्च को पीएम मोदी खजूरी में एक बड़ी जनसभा करेंगे। पीएम मोदी के दो दिवसीय काशी प्रवास की रूपरेखा बना ली गई है। पीएम सातवें और अंतिम चरण के प्रचार थमने से पहले तक काशी में रहेंगे। पीएम मोदी चार मार्च की अपराह्न से मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे।शहर दक्षिणी विधानसभा में कांटे की टक्कर
लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, बुलानाला, मैदागिन, चौक, विश्वनाथ धाम, बास फाटक होते हुए गोदौलिया जाकर रोड शो समाप्त होगा। उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। पीएम का रोड शो शहर दक्षिणी में सबसे ज्यादा समय होगा, इसके पीछे इस विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर को कारण माना जा रहा है।शाम को गोदौलिया पहुंचने के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होेंगे और वहां से क्रूज पर सवार होकर काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे। अगले दिन पांच मार्च की सुबह आठों विधानसभा सीट के मतदाताओं को खजूरी की जनसभा से संबोधित करेंगे। इसके साथ ही काशी के प्रबुद्धजनों से संवाद कार्यक्रम की भी योजना बनाई जा रही है।