जीजा के साथ होली खेलना महिला को पड़ा भारी सनकी पति ने महिला को उठाकर छत से फेंका
बांदा संवाददाता।जीजा के साथ होली खेलना महिला को पड़ा भारी उसके पति ने महिला को छत से उठा कर फेंक दिया जानकारी के मुताबिक महिला होली खेलने मायके गई हुई थी तभी महिला के जीजा ने होली में रंग लगा दिया जिससे आपसी विवाद पति-पत्नी में चल रहा था तभी पति ने पत्नी को छत में बुलाकर छत से फेंक दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत किलेदार का पुरवा का है। जहां पर एक मामला सामने आया है पत्नी पति के साथ मायके होली में गई थी वही होली के दौरान महिला के जीजा के द्वारा रंग लगाए जाने को लेकर पति ने जमकर हंगामा मचाया तभी से पति-पत्नी में आपसी विवाद चल रहा था तभी दिनांक 27/3/2022 को पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया जिसका इलाज जिला अस्पताल बांदा में चल रहा है। वही इस मामले में सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि महिला का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। किसी तरह का फैक्चर होने की जानकारी नहीं है। मामूली चोटें आई हैं। इलाज किया जा रहा है महिला की तहरीर के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।