मारपीट व उत्पीड़न से परेशान होकर के महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

 मारपीट व उत्पीड़न से परेशान होकर के महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार



बांदा संवाददाता।पीड़ित महिला ने घरेलू उत्पीड़न से परेशान होकर के पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया।  

 पीड़ित महिला ने बताया उसके पति हुआ ससुराली जनों के द्वारा परेशान किया जाता है। एवं घर से निकालने की धमकी दी जाती है वही महिला के द्वारा बताया गया कि उसका पति बाहर  रहता है लेकिन उससे कोई मतलब नहीं रखता है महिला किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है लेकिन ससुराली जनों के द्वारा महिला के घर की लाइट पानी के कनेक्शन काट दिए जाने से महिला परेशान हो गई है जिससे आज पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र