अंग्रेजी वर्तनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खागा(फतेहपुर)। विकासखंड धाता के गांव गुरसंडी पं सूर्यपाल रमाशंकर राममूरत पाण्डेय निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज में पढ़े बुंदेलखंड बढ़े बुंदेलखंड अभियान के तहत वर्तनी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय उपस्थित रहे l कार्यक्रम में बच्चों ने अंग्रेजी वर्तनी प्रतियोगिता में भाग लिया l प्रतियोगिता में 475 बच्चों ने भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रवीण पाण्डेय का कहना है कि शिक्षण के दौरान अंग्रेजी विषय की वर्तनी संबंधी जानकारी होना जरूरी है। प्रतियोगिता में शामिल हुई बहन आंचल त्रिपाठी ने कहा ऐसी
प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में सीखने के प्रति उत्साह ऊर्जा का संचार होता हैं l बहन अंशनी ने बताया प्रतियोगिता में शामिल होकर हमे वर्तनी की आवश्यकता अपने ज्ञान का अवलोकन हो पाया l सभी प्रतियोगी भईया बहनों में प्रतियोगिता के प्रति उत्साह दिखा l प्रतियोगिता के सुचारू रूप से संपन्न कराने में दीपक यादव , अंकुश , आदित्य , रवि रंजन, गिरीश चंद्र , आनंदी प्रसाद , शिवप्रताप , बाबूलाल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही l