जमीन जाजायत की वसीयत करा कर अपने सगे दादा की दो लोगों ने की हत्या


 जमीन जाजायत की वसीयत करा कर अपने सगे दादा की दो लोगों ने की हत्या


उक्त आरोप मृतक की अकेली संतान विद्या द्विवेदी ने लगाया है मामला है क्षेत्र के ग्राम सेलावन का 


बिंदकी फतेहपुर।कलयुगी चचेरे भाइयों ने अपने बड़े दादा से जमीन जाजायत की वसीयत कराकर बीती रात हत्या कर दी उक्त आरोप मृतक राजकुमार शुक्ला की अकेली संतान विद्या द्विवेदी पत्नी राजेश द्विवेदी ने खजुहा चौकी में तहरीर देकर आरोप लगाया है मामला है ग्राम सेलावन का ।उल्लेखनीय है कि मृतक राजकुमार शुक्ला खजुहा चौकी के अंतर्गत ग्राम सेलावन के निवासी हैं। उनकी मात्र एक अकेली संतान विद्या द्विवेदी जिनका विवाह राजेश दुबे जी के साथ कर दिया था। मृतक की बेटी विद्या दुबे जी ने खजुहा चौकी में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया है कि हमारे चचेरे भाई अमित शुक्ला उर्फ मंटू सुमित शुक्ला उर्फ अज्जू पुत्रगण सनत कुमार ने हमारे पिता राजकुमार शुक्ला से 10 मार्च सन 2022 को जमीन जाजायत की वसीयत करा ली थी ।तथा कल बीती रात उनकी जमीन जाजायत के लालच में उनकी हत्या कर दी है ।मृतक की बेटी ने खजुहा चौकी में दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है फिर हाल पुलिस ने सच्चाई जानने के लिए खोजबीन जारी कर दी है। वही मृतक की बेटी का रो रो कर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र