धनुष टूटते ही लगे जय श्री राम के जयकारे

 धनुष टूटते ही लगे जय श्री राम के जयकारे



गिरराज शुक्ला


बिदकी फतेहपुर।मलवा विकास खंड के मवाइया गांव में बीती रात धनुष यज्ञ का मंचन किया गया।

आयोजित रामलीला के दूसरे दिन जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।

उन्होंने कहा ऐसे आयोजन अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते है।कलाकारों ने सीता स्वयबर का मंचन किया। जनक दरबार में धनुष तोड़ने के लिए तमाम राजा एकत्रित होते हैं।जब कोई राजा धनुष तोड़ने की बात छोड़ो उसे हिला भी नहीं पाता है।तब गुरु की आज्ञा पाकर के श्री राम धनुष को तोड़ देते हैं। धनुष टूटते ही पंडाल जय-जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठता है।भगवान शिव के धनुष टूटने से क्रोधित भार्गव परशुराम का मंच पर आगमन होता है और लक्ष्मण परशुराम संवाद शुरू हो जाता है जो देर दोपहर तक चलता रहा।इस मौके पर पूर्व प्रधान अखिलेश विश्वकर्मा,गुरु विश्वकर्मा, हरिकृष्ण अवस्थी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र