हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
बाँदा संवाददाता। जनपद में बिजली विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई हुई है जहां पर बिजली विभाग के अड़ियल रवैया होने के चलते खेत में झूल रहे हाईटेंशन तार के बदौलत आज एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी खेत में झूलते तारों की वजह से एक 30 वर्षीय व्यक्ति को जान गवानी पड़ी झूलते तारों के चलते 30 वर्षीय व्यक्ति हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत ही गई है व्यक्ति छाया में बैठने जा रहा था कि तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे व्यक्ति की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई वही सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है
पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मुरवल कस्बे का है जहां पर मुरवल कस्बे के ही मेन रोड में बने डिग्री कॉलेज के पास ट्रेक्टर ड्राइवर प्रीतम वर्मा जो कि खेत में छाया में बैठने जा रहा था कि तभी झूल रही विद्युत तार की चपेट में आ जाने से प्रीतम की दर्दनाक मौत हो गई वहीं परिजनों के द्वारा शव को उठाकर बीच सड़क में रख लिया जिससे सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा व कोतवाली प्रभारी बांके बिहारी एवं उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबाबू निषाद के काफी समझाने पर परिजनों के द्वारा शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया।