शिव मंदिर के वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन की गई पूजा अर्चना
शनिवार की शाम को होगा विशाल भंडारा
बिंदकी फतेहपुर।श्री कैलाश शिव मंदिर के 47 वे वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन श्रद्धा विश्वास के चलते हवन पूजन मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई वार्षिक उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसाद पाएंगे
शुक्रवार को नगर के ललौली रोड स्थित श्री कैलाश जी मंदिर के वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन हवन पूजन किया गया आचार्य राम नारायण शास्त्री के अलावा आचार्य राम प्रताप शुक्ला आचार अनुज कुमार पांडे आचार्य अनुराग द्वारा पूजा अर्चना की गई श्रद्धा विश्वास के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही श्रद्धालु शिव मंदिर आकर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ा रहे थे और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे देर शाम अंधेरा होते ही पूरा शिव मंदिर परिसर बिजली की जगमग रोशनी से सराबोर हो गया देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही इस मामले में दुर्गा शंकर गुप्ता ने बताया कि शनिवार की शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे उन्होंने बताया कि भंडारे का सफल आयोजन के लिए व्यवस्था की गई है ताकि सभी लोग प्रसाद ग्रहण कर सकें इस मौके पर हर शंकर गुप्ता कैलाश गुप्ता बाबूजी मुन्ना गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।