छात्राओ को टैबलेट न मिलने से निराशा, प्रशासन ने बताया संख्या के मुताबिक नही आये टैबलेट
बांदा संवाददाता। यूपी के बांदा में छात्राओ को टैबलेट और स्मार्टफोन न मिलने से निराशा दिखाई दी, छात्राओ का आरोप है कि मोबाइल में मैसेज आने के बावजूद हमे नही दिया जा रहा वहीं प्रशासन ने बताया कि छात्राओ की संख्या के मुताबिक शासन से डिवाइसेस उपलब्ध नही हो सका है जिस कारण ऐसी समस्या उतपन्न हुई, आते ही सभी छात्राओ को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे। वहीं स्मार्टफोन न मिलने से छात्राओ ने डीएम से मिलकर जांच कराए जाने की मांग भी की थी।
वहीं महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ दीपाली गुप्ता ने बताया कि डिवाइसेस कम है और छात्राओ की संख्या ज्यादा है जिससे जानकारी के आभाव में ऐसी समस्या आ रही है। प्रथम शिफ्ट में जितने आये हैं कमेटी के निर्णय के अनुसार बांटा जा रहा है।
सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने जांच के बाद बताया कि जिले में करीब 36 हजार कैंडिडेट का डाटा वेबसाइट पर अपलोड किया गया, जिसमे करीब 33122 स्टूडेंट के डेटा वेरिफाई हुआ। संबंधित विभाग ने 32000 स्टूडेंट का डेटा लॉक किया। शासन से हमे पहली शिफ्ट में 9500 स्मार्टफोन और 1200 टेबलेट मिले हैं, हमारे स्टूडेंट्स की संख्या 32 हजार से ज्यादा है जिस कारण दिक्कत आ रही है।