पुलिस अधीक्षक का सपना हो रहा है तार- तार मुराइन टोला पुलिस चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था हो गई है बेकार


 पुलिस अधीक्षक का सपना हो रहा है तार- तार मुराइन टोला पुलिस चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था हो गई है बेकार


अमरजई मोहल्ले में हो रही ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर पुलिस को दे रहे हैं खुली चुनौती


संचालित जुवाड़खानों पर अंकुश न लगने से घट रही हैं चोरी की घटनाएं


गस्त के नाम पर कुंभकर्णी नींद में सो रही है मुरैन टोला पुलिस चौकी


फतेहपुर। जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अपने अधिनस्तों की नकेल कसते हुए कड़ी चेतावनी लगातार देते चले आ रहे हैं कि जिस थाना अथवा चौकी क्षेत्र में अपराधों की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो संबंधित थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निश्चित तौर पर पद मुक्त कर दिए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक के इस कड़ी चेतावनी का जनपद के भले ही अन्य थाने व चौकियों में असर होता नजर आ रहा हो किंतु शहर की मुराइन टोला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमरजई मोहल्ले में चोरी की घटनाओं का इजाफा निरंतर बढ़ता जा रहा है। मालूम रहे कि अमरजई मोहल्ले में चोरों ने पुलिस के खौफ से बेखौफ होकर अपना साम्राज्य कायम कर रखा है और मुराइन टोला पुलिस चौकी पूरी तरह से चोरों के सामने बौनी साबित हो रही है। इतना ही नहीं अमरजई मोहल्ले में मुराइन टोला पुलिस चौकी के रहमों करम पर कई स्थानों पर जुवाड़खाने संचालित हो रहे हैं और जुवाड़खाने संचालित भी क्यों ना हो क्योंकि इनके संचालक खाकी की हर मुराद को पूरा करने का काम करते हैं। मुरैन टोला पुलिस चौकी छेत्र में यदि चोरी की घटनाओं का सिलसिला इसी प्रकार बदस्तूर जारी रहा तो पुलिस अधीक्षक का सपना कांच के टुकड़ों की भांति बिखर कर रह जाएगा।

टिप्पणियाँ