शिवरात्रि पर्व पर,वामदेवेश्वर मन्दिर में दिन भर लगी रही भक्तो की भीड़
बांदा संवाददाता।पौराणिक मान्यताओं के आधार पर ऋषि वामदेव की तपोस्थली बांदा में आज महाशिवरात्रि पर आज शिवालय में उमड़ा भक्तो का सैलाब। महाशिवरात्रि पर्व पर आज बाम्बेश्वर पर्वत स्थित मंदिर बामदेश्वर में रात्रि से ही शिवालय में ओम नमः शिवाय और बम बम भोले आदि शिव मंत्र से गूंजते रहे। भक्तो का तांता लगा रहा।
श्लोक ॐ त्रयंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव बंधनान मृत्योमुक्षिय मांमृतात।वामदेवेश्वर मंदिर को बड़ी रंगरोगन से सजाया संवारा गया है महाशिवरात्रि पर्व पर आज सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रृद्धालु और भक्त मंदिर में आये और शिवलिंग पर बेल पत्र, पान, सुपाड़ी, रोली, मौली, चंदन, इलायची, दूध, दही शहद, धतुरा आदि अर्पित करते हुए भक्तों ने अपने कष्टों के निवारण की प्रार्थना की,शिव भक्तों में महाशिवरात्रि को लेकर खास उल्लास है,बांदा शहर के बामदेश्वर मंदिर में शिव भक्तों का मंदिर में दर्शन करने के लिए तांता लगा हुआ है। सभी श्रृद्धालु भोले नाथ के दरबार में अपनी उपस्थिति पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।वाम देवेश्वर मंदिर की प्रबंध कमेटी के द्वारा अनुशासन सहित सभी भक्तों को दर्शन कराने हेतु वॉलिंटियर्स नियुक्त कर जिला प्रशासन के सहयोग से पुलिसकर्मियों की सहायता लेकर राष्ट्रीय कैडेट कोर के भी जवान भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने में अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आए।