कच्चा मकान ढहने से सास की मौत दामाद गंभीर रूप से घायल।
ललौली/ फतेहपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर आवास योजना को जनपद फतेहपुर के ललौली कस्बे के ग्राम प्रधान व आला अधिकारियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है आपको बताते चलें कि क़स्बा ललौली के मोहाल नूरगंज तकिया यतीम शाह मे स्वर्गीय भूलू शाह का कच्चा मकान सुबह तकरीबन 4:00 बजे ढहने से परिवार के सभी लोग दब गए जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इलाज के दौरान सास कुरेशा खातून 55 वर्षीय की सदर अस्पताल में मौत हो गई वही लियाकत शाह उम्र लगभग 35 वर्ष जो रिश्ते में दामाद हैं तथा जनपद बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं, जो कि गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है किंतु स्थित अभी भी नाजुक बनी हुई है। अगर ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों द्वारा पीड़ितों को आवास मिल गया होता तो हो सकता है आज यह बड़ी घटना टल जाती क्योंकि मृतक कुरेशा खातून तथा उसके भाई तकरीबन 1 वर्ष से आवास के लिए चक्कर काट रहे थे किंतु आज तक आवास नहीं मिला। मृतका के भाई से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकरीबन 1 वर्ष से आवास हेतु ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों के पास कुरेशा खातून लगातार चक्कर काट रही थी किंतु आवास के नाम पर उन्हें ठेंगा ही दिखाया गया जिस कारण आज बड़ी घटना घटित हुई। जबकि मृतक महिला के तीन बेटे व चार बेटियां हैं हालांकि बेटियों का निकाह हो चुका है किंतु घर की मुखिया तो कुरेशा खातून ही थी। जिसके न रहने से परिवार में मातम का माहौल है और परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है।