आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा संवाददाता।आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए खराब हैंडपंपों को ठीक कराने एवं सूखे तालाबों को नहरों एवं नलकूपों से भराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा विकास खंडवार समीक्षा की गई समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 मार्च तक समस्त रिबोर एवं खराब हैंडपंपों को ठीक करा लिया जाए ।
मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 37376 हैंडपंप हैं जो 10338 रिबोर योग्य हैं तथा 30158 सामान्य स्थिति में है 32880 चालू हालत में है।और जनपद में कुल तालाबों की संख्या 2290 है। तथा जनपद में 648 नलकूपों की संख्या है जिसमें 628 चालू की स्थिति में हैं तथा 20 खराब हैं जिनका 10 यांत्रिक दोष से खराब बताया गया तथा 10 विद्युत से खराब बताया गया और 03 u उर्जी करण का कारण बताया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदय के द्वारा एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया गया कि 31 मार्च 2022तक तीनों नलकूपों का उर्जीकरण कराना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार पाइप पेयजल परियोजनाओं की भी समीक्षा बिंदुवार की गई जिसमें समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र के लेखपालों से ब्लॉक वाइज सूचना तालाबों की ले ली जाए इसके बाद जिलाधिकारी को अवगत कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर समस्त तालाबों को देख लिया जाए। जनपद में चल रहे विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करके जिलाधिकारी को रिपोर्टिंग की जाए उन्होंने कहा कि गर्मी मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल की समस्या होती है इसीलिए सभी लोग यह सुनिश्चित कर ले कि पानी से संबंधित सारी व्यवस्थाएं समय से पूर्व कर ली जाएं किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने विकास खंड क्षेत्र में यह देख लिया जाए कि कितने तालाब सरकारी एवं कितने नहरों से तथा निजी नलकूपों से भरे गए हैं इसकी शीघ्र रिपोर्टिंग मुख्य विकास अधिकारी को की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।