एनएसएस की छात्राओं ने महिलाओं को बताई शिक्षा स्वास्थ्य तथा जनसंख्या नियंत्रण संबंधी जानकारी

 एनएसएस की छात्राओं ने महिलाओं को बताई शिक्षा स्वास्थ्य तथा जनसंख्या नियंत्रण संबंधी जानकारी



एनएसएस शिविर का तीसरा दिन


बिंदकी फतेहपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन छात्राओं ने ग्रामीणों तथा महिलाओं को शिक्षा साक्षरता स्वास्थ्य तथा जनसंख्या नियंत्रण संबंधी जानकारी दी जागरूक करते हुए छात्राओं ने समझाया कि शिक्षा से ही जीवन में उजाला आ सकता है तथा बेहतर स्वास्थ्य अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है और छोटा परिवार होने पर परिवार के सभी सदस्य सुखी रहते हैं।

सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन नगर के कुंवरपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ हुई और मलवा विकासखंड क्षेत्र के जनता गांव पहुंची। जनता गांव में छात्राओं ने गांव के लोगों तथा ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा साक्षरता स्वास्थ्य सफाई तथा जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा से ही जीवन में उजाला आता है शिक्षा के बिना जीवन में अधिकार रहता है अतः स्वयं शिक्षित हों तथा बच्चों को भी शिक्षित करने का काम करें इसके अलावा बताया कि बेहतर सफाई व्यवस्था अपने घर में तथा घर के आस पास रखें ताकि परिवार के सभी लोग स्वस्थ रहें छात्राओं ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है अच्छे व्यक्तित्व से मनुष्य जीवन में सफल होता है इतना ही नहीं छात्राओं ने जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी भी प्रदान की और कहा कि छोटा परिवार सदा सुखी परिवार होता है इस मौके पर अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह तथा डॉ ईशांत कुमार ने ग्रामीणों से जनसंख्या नियंत्रण की चर्चा की और कहा कि बच्चों को अधिक से अधिक बढ़ाने पर बल दे खासकर छात्राओं को बेहतर से बेहतर ढंग से शिक्षित करें जिस घर में महिला शिक्षित होती है पर पूरे परिवार को बेहतर ढंग से बच्चों को शिक्षित कर सकती है इस मौके पर डॉक्टर नवीन अशरफ के अलावा विनय शुक्ला सूरत तिवारी गरिमा सिंह विवेक साहू के अलावा एनएसएस की छात्राएं श्रद्धा बाजपेई स्वाति मिश्रा सारिका मिश्रा सुशीला देवी संजना देवी शिवम पियूष से उमाशंकर विपिन यादव जूली पटेल निशू स्मृति तिवारी सहित तमाम छात्राएं मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ