माटी कला रोजगार योजना अंतर्गत 10 लाख मिलेगा बैंक से ऋण, इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

 माटी कला रोजगार योजना अंतर्गत 10 लाख मिलेगा बैंक से ऋण, इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन



फतेहपुर।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामप्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा क्रियान्वित करायी जा रही है, जिसके अर्न्तगत माटीकला एंव माटी शिल्पकला के पैतृक कारीगर कुम्हार/प्रजापति समाज के एंव अन्य अनुभवी कारीगर जानकार उद्यमियों/शिल्पियों/समितियों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अर्न्तगत बैंको से वित्तपोषित कराने हेतु जनपद फतेहपुर को 4 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । जिसमें रू0 10.00 लाख तक का ऋण बैंको से दिए जाने का प्राविधान है । कुल प्रोजेक्ट लागत में 5 प्रतिशत अशंदान स्वंय उद्यमी को वहन करना होगा । बैंक द्वारा वितरित पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत का अनुदान (कार्यशील पूंजी को छोड़कर ) विभाग द्वारा देय होगा उद्यमी द्वारा लिए गये ऋण का ब्याज बैंक को नियमानुसार देय होगा। 

अतः उपरोक्त योजना के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र निम्न संलग्नों के साथ (आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, यदि कोई हो तो) के साथ आकर आवेदन पत्र भरकर सभी संलग्नो के साथ कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 06 शेखर सदन आई०टी०आई० रोड फतेहपुर में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 23.04.2022 तक जमा कर दें ।

माटीकला टूल्स-किट वितरण योजना जनपद फतेहपुर को वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुम्हारी कला के अर्न्तगत पावरचलित चाक ( पाटरी-व्हील्स ) निःशुल्क वितरण किए जाने हैं । ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के माटीकला एंव माटी शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों के सम्बन्धित विकास हेतु पावर चलित चाक ( पाटरी - व्हील्स ) वितरण किया जाना है। इच्छुक अभ्यार्थी अपना आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एंव फोटो के साथ आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 06 शेखर सदन आई०टी०आई० रोड फतेहपुर में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 23.04.2022 तक जमा कर दें ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र