आपसी मतभेद व मनमुटाव को खत्म कराकर 2 परिवारो को एक कर खुशी-खुशी भेजा घर

 आपसी मतभेद व मनमुटाव को खत्म कराकर 2 परिवारो को एक कर खुशी-खुशी भेजा घर 



फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में महिला थाना पर महिला पीडिता मंजू देवी पत्नी अजय राजपूत निवासी चितापुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर के पति अजय राजपूत दुर्गा प्रसाद निवासी चितापुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर तथा महिला पीड़िता शाहिना बानो पुत्री मोहम्मद इशाक निवासी शादीपुर चौराहा थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर का अपने पति मोहम्मद शरीफ पुत्र अशरफ अली निवासी श्याम नगर खंभापुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर द्वारा आपसी मतभेद को लेकर  वाद- विवाद हो गया था व मन- मुटाव के कारण आवेदिका मंजू देवी पत्नी  अजय राजपूत पुत्र  दुर्गा प्रसाद तथा आवेदिका शाहिना बानो अपने पति मोहम्मद शरीफ पुत्र अशरफ अली  के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया। महिला थानाध्यक्ष कान्ती सिंह द्वारा पीडिता की समस्या सुनी गयी तथा महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी संजू भगोर के सहयोग से पीड़िता के पति अजय राजपूत पुत्र दुर्गा प्रसाद तथा मोहम्मद शरीफ पुत्र अशरफ अली उपरोक्त को सूचना देकर थाना हाजा पर बुलवाया गया तथा दोनों पक्षों को बिठा कर कॉउंसलिंग किया गया व सम्भ्रांत व्यक्तियों की उपस्थित मेंं बिना किसी दबाव के उपरोक्त पति पत्नी ने आपसी समझौता किया तथा सुलहनामा कार्यालय दाखिल किया पति पत्नी के टूटते रिश्तो व परिवार को बचाया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र