2 परिवारों को जिंदगी बर्बाद होने से बजाई गई
कानपुर नगर।शासन के निर्देशानुसार महिला मिशन शक्ति सुरक्षा के तहत थानाध्यक्ष सजेती को महिला हेल्पलाइन सजेती चौकी प्रभारी कोरिया के द्वारा पीड़िता श्रीपति रेशमा पुत्री रामबाबू कुरील निवासी ग्राम कोरिया थाना सजेती जिला कानपुर नगर ने शिकायत किया कि मेरी शादी करीब 8 वर्ष पहले राहुल संखवार पुत्र कन्हैयालाल निवासी मटियारा थाना बिधनू जिला कानपुर नगर के साथ हुई थी मेरा पति कई वर्षों से शराब पीकर मुझे अत्यधिक मारता पीटता है प्रार्थना पत्र में तत्काल सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को तलब किया गया करीब 2 घंटे दोनों पक्षों से बातचीत कर अच्छी तरह से समझा जाएगा तभी पीड़िता के पति ने कसम खाई थी आज से मैं कभी अपनी पत्नी को शराब पीकर मारपीट नहीं करूंगा पत्नी भी संतुष्ट हो गई और दोनों प्रेम से रहने के लिए कसम खाते हुए पुनः अपना घर बसा कर रहने के लिए राजी होकर यहां से चले गए इस प्रकार 2 परिवारों को मुकदमा बाजी से बचाते हुए दोनों परिवारों की बर्बादी से बचाया गया इस तरह के और भी चौकी इंचार्ज कोरिया द्वारा करीब 20 पति पत्नी के विवादों को निपटाया जा चुका है इसी तरह समझौता कराया गया।