तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर एक की मौत 3 घायल

 तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर एक की मौत 3 घायल



रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव 


बांदा - मामला कोतवाली देहात के जौरही गांव का है। टायर बदल रहे ट्रक से  तेज रफ्तार ट्रक जा भिड़ा जिससे ट्रक का टायर बदल रहे किलीनर की कमलेश कुमार विषकर्मा उम्र 35 साल की मौके पर मौत हो गई।वही रामनरेश विषकर्मा घायल हो गया दूसरे ट्रक ड्राइवर,रज्जू उम्र 37 साल मुन्ना उम्र 30 साल गंभीर रूप से घायल हो गया है।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया  है। जहा उनका इलाज चल रहा है।वही घायल रामनरेश विषकर्मा ने बताया की कबराई पीएससी से गिट्टी लाद कर सैनी जा रहे थे तभी रास्ते में जौराही के पास टायर पंचर हो गया जिसका टायर बदल रहे थे।तभी बांदा की ही तरफ से तेज रफ्तार ने पीछे से आकर भीड़ गया।जिसमे मेरे किलीनर की मौके कर मौत हो गई है।दूसरे ट्रक चालक और किलीनर भी घायल हो गए है। वही डॉक्टर बताया की रात करीब 3 बजे एक एक्सीडेंट आया था जिसमे एक की मौत हो गई है। शव को पोस्मार्टम के लिए मर्चरी में रखा दिया गया है। बाकी सभी का जिला अस्पताल में चल रहा है।हालत सभी की ठीक बताई जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र