भाई ने की मारपीट पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

 भाई ने की मारपीट पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार



 रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा -  आपको बता दें पूरा मामला  पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा का है जहां  गुरुवार को  पीड़ित  लवकुश यादव पुत्र धनपत यादव निवासी ग्राम गोधनी थाना तिन्दवारी परगना व जिला बांदा का एक पैर का विकलांग व्यक्ति है अपने भाई सुरेश यादय पुत्र श्री धनपत यादव को अपने भैंस बटाई को दिये हुए था सुरेश ने उस भैस को बेच दिया था तो पीड़ित बेची गयी भैंस की आधी रकम मांग रहा था इस बाबत दिनांक 6/4/22 को समय करीब बजे रात्रि सुरेश यादव व इसका लड़का कृष्णा तथा अपने साला भूरा  कल्लू पुत्रगण बल्यू यादव बांदा तथा रामसनेही  बुलाकर के मारा पीटा भूरा अपने हाथ मे कुल्हाड़ी मारने को दौड़ा जिसको मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया पीड़ित के सिर व हाथ पैरो मे चोटे आई है इसकी सूचना  पुलिस को दी गयी तो पुलिस को देखते ही सभी मारने वाले मौके से भाग गये तब पीड़ित को पुलिस लेकर तिन्दवारी में डाक्टरी कराई तथा रात्रिभर मुझे थाने

मे रख कर सुबह भगा दिया तथा मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी जिससे परेशान मै आज‌ पुलिस अधीक्षक  के यहां प्रार्थना पत्र देकर   रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही की जाने व  जान माल की सुरक्षा की माँग कि है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र