ईद के त्यौहार को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

 ईद के त्यौहार को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक



आपसी भाईचारा प्रेम व्यवहार से त्योहार मनाने पर दिया गया बल


बिंदकी फतेहपुर।ईद के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने एक बैठक की बैठक में ईद का त्यौहार आपसी भाईचारा प्रेम व्यवहार से मनाने पर बल दिया गया। इस मौके पर उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम ने कहा कि धार्मिक स्थल मंदिर या मस्जिद या गुरुद्वारा में केवल एक ही छोटा माइक परिसर के अंदर लगेगा वह भी धीमी आवाज में बजाया जाएगा ताकि केवल परिसर में मौजूद लोगों को सुनाई दे इसके अलावा कोई भी माइक ऊंचाई में या तेज आवाज में नहीं लगाया जाएगा।

शनिवार को नगर के कोतवाली परिसर में ईद के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की एक बैठक हुई जिसमें उप जिला अधिकारी अवधेश निगम ने कहा कि ईद के दिन भी नमाज ईदगाह मैदान में या मस्जिद के अंदर ही अदा की जाए वही इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने कहा की रोड में या सार्वजनिक स्थान पर बैठकर ईद की नमाज अदा ना की जाए शासन की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाए इस मौके पर कुछ लोग होने नगर के कुछ मोहल्लों में लटकते झूलते बिजली के तारों की समस्या बताई और कहा इसके चलते कभी बड़ा हादसा हो सकता है इतना ही नहीं पीस कमेटी की बैठक में मौजूद शहर काजी हाजी रजा ने ईद के दिन बिजली तथा पानी कि बेहतर ढंग से सप्लाई करने की बात कही इस पर एसडीएम तथा सीओ ने कहा कि निश्चित रूप से इस मामले को गंभीरता से लेकर प्रयास किया जाएगा कि उस दिन अधिक से अधिक बिजली तथा पानी मिल सके इस मौके पर एसएसआई राजेश कुमार सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह सब इंस्पेक्टर मानसिंह अवर अभियंता दीपेश गुप्ता कस्बा इंचार्ज पांडे लक्ष्मी चंद्र मोना ओमर बीजेपी नेत्री रचना हुसैन मनोज शुक्ला जावेद इम्तियाज अनूप अग्रवाल रिंकू तिवारी एडवोकेट नवाज हुसैन अज्जू गुप्ता नसीम अहमद नफीस कुरेशी यूनुस खान हाजी मोहम्मद जफर इकरार बैग लाला धर्मेंद्र यादव सुल्तान सिंह पप्पू सिंह महफूज उर रहमान धीरेंद्र सचान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र