जिला अधिकारी के अध्यक्षता में स्मार्टफोन वितरण संबंधी बैठक संपन्न

 जिला अधिकारी के अध्यक्षता में  स्मार्टफोन वितरण संबंधी बैठक संपन्न



फतेहपुर।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण संम्बंधी बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें शासनादेश के अनुसार प्रथम चरण में राजकीय आईटीआई, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय महाविद्यालयो के छात्र/छात्राओ को टेबलेट वितरण किया जाएगा । दूसरे चरण में वित्तविहीन विद्यालयों के छात्र/छात्राओ को टेबलेट दिया जाएगा । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्र/छात्राओ का डाटा अपलोड किए गए थे, के मोबाइल नंबरों से संपर्क कर लिया जाए और टेबलेट वितरण की तारीख तय के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करा दे। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने विद्यालय के शत प्रतिशत फीडिंग का प्रमाण पत्र भी दे दे ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई, महाविद्यालयो के प्राचार्य सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ