फतेहपुर के सिविल लाइन स्थित ब्रॉडवे डांस अकादमी में इंडियाज टैलेंट हंट का पोस्टर लांच किया गया

 फतेहपुर के सिविल लाइन स्थित ब्रॉडवे डांस अकादमी में इंडियाज टैलेंट हंट का पोस्टर लांच किया गया


। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक की पत्नी किरन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नवनीत शेहरा, मिसेज फतेहपुर कविता रस्तोगी ने पोस्टर लांच किया।इस दौरान अतिथियों  को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अकादमी के संचालक प्रशांत राज सिंह ने बताया की इंडियाज टैलेंट हंट प्रतियोगिता शीघ्र ही आयोजित की जाएगी।जिसके लिए आडीशन भारत के अलग-अलग शहरों में जल्द ही शुरू किए जाएंगे। जिसमें मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने कहा ब्राडवे डांस अकादमी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसके पहले भी फतेहपुर में एक बड़ा शो आयोजित किया जा चुका है।जिसके चलते बड़ी संख्या में प्रतिभागी उनसे संपर्क करते रहते हैं और अब समय आ गया है यह प्रतिभागी अपनी प्रतिभा निखार सकते हैं। प्रशांत राज सिंह ने बताया की ग्रांड फिनाले में कोई बड़ा सेलिब्रिटी फतेहपुर में लाया जाएगा साथी माया नगरी मुंबई से जैसे पिछली बार जज आए थे इस बार भी मुंबई से ही जज आकर प्रतिभागियों के साथ न्याय करने का काम करेंगे।उन्होंने यह भी कहा ब्रॉडवे डांस अकादमी केवल इसीलिए चर्चित है कि वह किसी भी प्रतिभागी के पक्ष या विपक्ष में निर्णय नहीं करता है। जज का निर्णय ही अंतिम निर्णय होता है। इस अवसर पर वंदना द्विवेदी, रीता सिंह तोमर, संगीता दिवेदी, सुमित द्विवेदी, अमित, अमरदीप, राजीव, संदीप कुमार, मिस फतेहपुर निधि, विमल सागर, अख्तर, राजा भास्कर, अतुल सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र