भृगुधाम भिटौरा में रोडबेज बस सेवा शुरू करने की डीएम से उठाई मांग

 भृगुधाम भिटौरा में रोडबेज बस सेवा शुरू करने की डीएम से उठाई मांग  



- गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे के संयोजक ने पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को  दिया ज्ञापन 


फतेहपुर l गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल ने पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को ज्ञापन दिया l जिसमें  भिटौरा के लिए  रोडवेज बस सेवा शुरू किए जाने की मांग की l  समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल ने कहा कि भृगुधाम भिटौरा जो की ऋषि-मुनियों की तपोस्थली के साथ उत्तरवाहिनी गंगा का प्रवाह है और पौराणिक स्थल होने के कारण जनपद के सुदूर क्षेत्रों से काफी संख्या में भक्तों का आवागमन रहता है लेकिन रोडवेज बस सेवा शुरू न होने से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से  जिलाधिकारी से बस सेवा शुरू कराए जाने की मांग की l ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से समिति के महासचिव विनोद कुमार गुप्ता, अरुण जयसवाल एडवोकेट, संजीव कुमार, सुरेंद्र पाठक, आदित्य श्रीवास्तव, वेद प्रकाश गुप्ता, चंद्रप्रकाश बबलू गुप्ता, नरायन गुप्ता, आशीष अग्रहरी, मूलचंद तिवारी मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ