डम्फर ने बाइक सवार दो को रौंदा, मौत

 डम्फर ने बाइक सवार दो को रौंदा, मौत



फतेहपुर।गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डम्फर ने आगे जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिसमें दो लोगों की मौके में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी रामनाथ का 52 वर्षीय पुत्र रामसिया व रामविशाल का 27 वर्षीय पुत्र रमेश बाइक द्वारा ललौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहुआ जा रहे थे जैसे ही ये लोग गाजीपुर थाने के मोहम्मदपुर मोड़ के समीप पहुंचे उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रहे डम्फर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन सहित भाग रहे चालक को ललौली पुलिस ने बहुआ के पास हिरासत में ले लिया। उधर दोनों शवों को समाजसेवी अशोक तपस्वी ने जिला चिकित्सालय के मर्च्युरी हाउस में रखवा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़न्त, दो घायल

हादसे को देख रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर एनएच-2 में मंगलवार की दोपहर ट्रक व ट्रैक्टर की भिड़न्त में दो लोग बुरी तरह घायल हो गये वही दूसरी ओर हादसे को देख रहे 28 वर्षीय युवक को विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह भी घायल हो गया। उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के झाडीरामपुर गांव निवासी गोरेलाल का 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार गांव के ही रामकिशोर का 20 वर्षीय पुत्र महेश कुमार के साथ शहर से ट्रक्टर में सरिया व गिट्टी लादकर गांव की ओर जा रहा था जैसे ही ट्रैक्टर अल्लीपुर के समीप एनएच-2 में पहुंचा तभी ट्रक से भिड़न्त हो गई जिससे दोनों घायल हो गये। इसी हादसे को दूसरी ओर खड़ा होकर देख रहा रवि पुत्र रामबाबू निवासी ननुआखेड़ा थाना कल्यानपुर को विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उधर सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने तीनों घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने रवि की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


ट्रेन से गिरकर युवक घायल


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज पूर्वी केविन रेलवे यार्ड के पास देर रात ट्रेन से गिरकर एक लगभग 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी अन्नू का पुत्र अमित शर्मा जो बीती रात ट्रेन से सफर कर रहा था और बोगी के दरवाजे में बैठा था। देर रात जब ट्रेन फतेहपुर स्टेशन से पार हुई तो उसी समय नींद का झोका आ जाने से रेलवे यार्ड के पास अमित गिर पड़ा और घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची आरपीएफ के जवानों ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


धागा फैक्ट्री के सुरंग में गैस रिसाव के चलते विस्फोट, चार मजदूर झुलसे


फतेहपुर। जनपद के धागा  फैक्ट्री की सुरंग में गैर रिसाव के कारण अचानक विस्फोट हो जाने से चार मजदूर बुरी तरह झुलस गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जिसमें तीन की हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया जबकि एक का इलाज के बाद वापस भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के अन्तर्गत आज दोपहर धागा फैक्ट्री के सुरंग में गैस रिसाव के चलते अचानक विस्फोट हो गया जिसमें काम कर रहे गुड्डू पुत्र महावीर 40, संजीव मिश्रा पुत्र हरी शंकर मिश्रा 27, राजेन्द्र पुत्र गंगाराम 40 व पल्लू पुत्र लल्लू 27 झुलस गये। हादसे के बाद फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया वही घटना की सूचना पाते ही तत्काल मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी झुलसों को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने गुड्डू, संजीव व राजेन्द्र की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया वही पल्लू का इमरजेंसी में इलाज के बाद वापस भेज दिया गया है। उधर झुलसे मजदूरों के साथ में आये फैक्ट्री के कर्मचारियों से जब घटना की जानकारी लेनी चाहा तो कुछ भी बताने इनकार करते हुये मौका देखकर भाग खड़े हुये। समाचार लिखे जाने तक घटना मलवा थाना या फिर कल्यानपुर थाने के चौडगरा की जानकारी लग रही है। बैरहाल हादसे की सही जानकारी नही हो पाई है।


18 पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, किशनपुर एक, खखरेरू दो, धाता तीन, बिन्दकी दो, बकेवर एक, जाफरगंज तीन तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने तीन लोगों पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।

टिप्पणियाँ