रेलवे कर्मी की पत्नी ने फांसी लगाई

 रेलवे कर्मी की पत्नी ने फांसी लगाई



पति के शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद


फतेहपुर। रेलवे कालोनी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्नी ने बुधवार रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के रेल बाजार निवासी संजय यादव रेलवे ग्रुप डी का कर्मचारी था। वह पत्नी अंजू सिंह (35) और डेढ़ साल के बच्चे के साथ सरकारी आवास में रहता था। संजय के शराब पीने को लेकर अंजू से शाम को विवाद हुआ। विवाद के बाद संजय घर के बाहर चला गया। तभी दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर अंजू ने आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद संजय घर लौटा तो उसने पत्नी को फंदे पर लटकता देखा। पुलिस मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि संजय का अक्सर पत्नी से शराब पीने को लेकर विवाद होता रहता था। महिला का मायका शहर का रानी कालोनी मोहल्ला है। सूचना पर भाई दीपू सिंह मौके पर पहुंचा। उसने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।


हरियाणा पुलिस ने की छापामारी


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के न‌ासिरपीर इलाके में हरियाणा पुलिस ने बुधवार शाम छापामारी की। नासिरपीर इलाके का रहने वाला युवक हरियाणा में अपने साथियों संग चिटफंड कंपनी चलाता था। कुछ दिनों पहले लोगों का करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये हड़पने के बाद कंपनी बंद कर भाग निकला। कोतवाली आनंद प्रकाश ने बताया कि युवक की तलाश में टीम आई थी। युवक ने नहीं मिलने पर लौट गई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र