अवैध देसी व अप मिश्रित शराब के साथ चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार

 अवैध देसी व अप मिश्रित शराब के साथ चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार



फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा अवैध देसी शराब व अप मिश्रित शराब के निष्कर्षण तथा अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण व अवैध गतिविधि के साथ रोकथाम व इस कार्य में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी बिंदकी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा बैठका चौराहा पर एक मारुति ओमनी वैन सफेद रंग की बिना नंबर की, 30 पेटी देसी शराब, 3 पेटी खाली क्वार्टर 2 जरकेन  50-50 लीटर की रैपर विंडीज लाइम रंग हरा 226 पीस, नकली बारकोड स्टीकर 370 पीस, 5 किलो यूरिया व 1 किलो फिटकिरी बरामद किया गया ।अजय सिंह यादव समेत चार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। जानकारी के मुताबिक बकेवर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मारुति ओमनी वैन जोकि कानपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आती दिखाई दी जिसे नाकाबंदी करके काफी इंतजार के बाद रोका गया। पकड़ी गई मारुति ओमनी सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की थी जिनमें तीन अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग नकली शराब बनाकर बेंचते हैं और ये बरामद 20 पेटी शराब हम लोगों ने 11 अप्रैल को मुरादपुर देसी ठेका कानपुर नगर से चोरी किया था। इसी शराब को मिश्रित करके हम लोग रिंद नदी के पास बनी पॉलिटेक्निक के पीछे खंडहर में और भी काफी मात्रा में रखा है

 थाना अध्यक्ष द्वारा मैं फोर्स तीनों अभियुक्तों को अपनी गाड़ियों में बिठाकर मैं माल के उपरोक्त तीनों व्यक्तियों की निशानदेही पर मौके पर ही 2 जरकेन के 50 50 लीटर की लगभग 100 लीटर शराब बनाने की केमिकल व तीन पेटियों में खाली  रैपर विंडीज लाइम लिखा हुआ हरे रंग का 226 नकली बारकोड 20 पेटी मस्तीहूं ब्रांड की देसी शराब के साथ थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर से जानकारी की गई तो पता चला कि दिनांक 11 अप्रैल को मुरादपुर देसी ठेका में चोरी हुई थी। जिस के संबंध में महाराजपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत है गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त अजय सिंह यादव पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम अठवां थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर, प्रद्युम्न शुक्ला उर्फ मुन्नू शुक्ला पुत्र श्याम जी शुक्ला निवासी ग्राम परशदेपुर थाना जनपद फतेहपुर, नितिन यादव पुत्र स्वर्गीय मेवालाल निवासी थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष नीरज कुमार यादव थाना बकेवर, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी देवमई, उप निरीक्षक किशन सिंह थाना बकेवर, प्रतीक कुमार थाना बकेवर, हेड कांस्टेबल विशंभर नाथ, हेड कांस्टेबल चंद्रसेन, यासीन खान, देवेंद्र प्रताप सिंह, राहुल पटेल, अखंड प्रताप सिंह, अजीत सिंह रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र