कमरे का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों की चोरी

 कमरे का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों की चोरी



बिंदकी( फतेहपुर)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गुगौली निवासी अजीत कुमार पासवान टाइल्स कंपनी में हैदराबाद में मैनेजर है।बीती रात घर में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी व बक्से में रखे पांच हजार की नकदी सहित चार लाख कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए।चोरों को देख मैनेजर की पत्नी घर से बाहर की ओर भागी तो गिर गई।उसी समय चोर मौके से निकल गए। पीआरवी व पुलिस को सूचना दी गई।थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत जांच कर रहे है।गुरुवार की रात चोर छत के रास्ते चोर घर के अंदर पहुंचे।कमरे व बक्से का ताला तोड़कर अलमारी का लाकर तोड़ा उसमें रखे 5 हजार रुपये की नकदी सहित चार लाख कीमत के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरों की आहट से महिला की नींद खुल गई। महिला ने चार चोरों को देख डर गई और घर के बाहर की ओर भागने लगी उसी दौरान महिला दहशत में आकर गिरकर बेहोश हो गई। होश में आने के बाद महिला ने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। पीआरवी व पुलिस को सूचना दी। मौके में पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की।

टिप्पणियाँ
Popular posts
22 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या जांच में जुटी पुलिस
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
तिरंगा लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे लोग बोले--हम अपनी सेना के साथ हैं
चित्र