कमरे का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों की चोरी

 कमरे का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों की चोरी



बिंदकी( फतेहपुर)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गुगौली निवासी अजीत कुमार पासवान टाइल्स कंपनी में हैदराबाद में मैनेजर है।बीती रात घर में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी व बक्से में रखे पांच हजार की नकदी सहित चार लाख कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए।चोरों को देख मैनेजर की पत्नी घर से बाहर की ओर भागी तो गिर गई।उसी समय चोर मौके से निकल गए। पीआरवी व पुलिस को सूचना दी गई।थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत जांच कर रहे है।गुरुवार की रात चोर छत के रास्ते चोर घर के अंदर पहुंचे।कमरे व बक्से का ताला तोड़कर अलमारी का लाकर तोड़ा उसमें रखे 5 हजार रुपये की नकदी सहित चार लाख कीमत के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरों की आहट से महिला की नींद खुल गई। महिला ने चार चोरों को देख डर गई और घर के बाहर की ओर भागने लगी उसी दौरान महिला दहशत में आकर गिरकर बेहोश हो गई। होश में आने के बाद महिला ने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। पीआरवी व पुलिस को सूचना दी। मौके में पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र