सड़क हादसे में फूफा की मौत, भतीजा घायल

 सड़क हादसे में फूफा की मौत, भतीजा घायल



कानपुर में भर्ती साले को देखकर लौट रहे थे घर


फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार फूफा की मौत हो गई। उसका भतीजा और बेटी घायल हुई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खखरेरू थाना क्षेत्र के पौली निवासी वकील अहमद (60) अपनी बेटी नग्मा के साथ शहर के आबूनगर में रहने वाले रिश्ते में साले इस्लामुद्दीन के घर आए थे। इस्लामुद्दीन कानपुर में बीमारी के चलते भर्ती हैं। तभी उनको देखने के लिए इस्लामुद्दीन के बेटे मुनशाद के साथ बाइक से कानपुर गए थे। कानपुर से लौटते समय कोराईं मोड़ पर बाईपास पर बाइक सवारों को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टर ने वकील अहमद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घायल भतीजे मुनशाद को भर्ती किया गया। परिजन काफी देर तक घटनास्थल को लेकर कोतवाली और आबूनगर चौकी में घूमते रहे। बाद में उन्हें मलवां थाना क्षेत्र में हादसा होने का पता लगा। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। बाइक चालक हेलमेट लगाए थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र