थाना चिल्ला पुलिस दो गुमशुदा बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों को सौंपा

 थाना चिल्ला पुलिस दो गुमशुदा बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों को सौंपा



रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव 



बांदा - ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना चिल्ला पुलिस द्वारा 02 गुमशुदा बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों को किया गया सुपुर्द। गुमशुदा बच्चियों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा ने किया था टीम का गठन। बच्चियों को सकुशल पाकर परिवारीजनों द्वारा पुलिस का किया गया सहृदय धन्यवाद।

पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों को सुपुर्द किए जाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बांदा  लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडे के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.04.2022 को थाना चिल्ला पुलिस द्वारा थाना चिल्ला में अलग अलग क्षेत्रों से गुमशुदा 02 बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों को सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि थाना चिल्ला क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से बच्चियों के गुमशुदा होने के संबंध में थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई थी जिस संबंध में थाना चिल्ला पर अभियोग पंजीकृत कर बच्चियों की तलाश हेतु प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए बच्चियों की सकुशल बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए आज दिनांक 07.04.2022 को दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों सुपुर्द किया गया जिससे परिवारी जनों के चेहरे पर खुशी की लहर नजर आई तथा उन्होंने पुलिस को साभार धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र