श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा

 श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा


----- रामनवमी के मौके पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

------ जगह-जगह फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का किया गया स्वागत

------ कई स्थानों पर स्टाल लगाकर यात्रा में चल रहे भक्तों को पिलाया गया शरबत

बिंदकी फतेहपुर

श्री राम नवमी के मौके पर श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा नगर में विशाल शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई जगह जगह फूलों की वर्षा की गई वहीं कई स्थानों पर स्टाल लगाकर यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को लोगों ने शरबत तथा ठंडा पानी पिलाया शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस की भारी व्यवस्था की गई थी

      रविवार को राम नवमी के अवसर पर नगर के रामलीला मैदान के समीप श्री हनुमान मंदिर  से श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई गाजे-बाजे के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे यह शोभायात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर तहसील रोड होते हुए गांधी चौराहा पहुंची गांधी चौराहा से महरहा रोड होते हुए मां ज्वाला देवी मंदिर पहुंची जहा पर पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा वापस रविदास मंदिर के पास से होते हुए गांधी चौराहा आई गांधी चौराहे से विशाल शोभायात्रा बजाजा गली किराना गली गियाही गली होते हुए फाटक बाजार पहुंची फाटक बाजार से यह शोभायात्रा मेन बाजार महजनी गली पुलिस चौकी कटरा मोहल्ला बजरिया होते हुए खजुहा चौराहा पहुंची खजुहा चौराहा से मुगल रोड ललौली चौराहा होते हुए ललौली रोड तथा ललौली रोड में कैलाश शिव मंदिर पहुंची जहां भी पूजा अर्चना की गई कैलाश शिव मंदिर से पूजा अर्चना करने के पश्चात विशाल शोभायात्रा वापस रामलीला मैदान गाजे-बाजे के साथ पहुंची शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां चल रही थी शोभायात्रा में जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई शोभायात्रा के दौरान तमाम श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्टाल लगा रखे थे यात्रा में चल रहे लोगों को ठंडा पानी व शरबत पिलाया गया शोभा यात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और गोला छुटाए गए और जय जय श्रीराम के नारे लगते रहे युवाओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था विशाल शोभायात्रा के साथ पूर्व मंत्री तथा जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल एवं पूर्व मंत्री तथा बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह जैकी के अलावा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओम जी हिंदू भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता के अलावा सत्यम अग्रवाल सत्यम सविता अंकित पटेल अनुज तिवारी नवल किशोर गुप्ता अजय पटेल लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर कामता यादव राजू यादव महंगू निषाद आकाश साहू रोहित कश्यप कुलदीप साहू रवि गुप्ता संगीता तिवारी सोमवती निषाद अंकित गुप्ता सौरभ गुप्ता उर्मिला वर्मा शालिनी श्रीवास्तव सुनीता श्रीवास्तव राधा सोनी ज्ञानी सोनी शारदा शुक्ला चेतना सिंह मंजू साहू शशि पटेल जय देवी स्वाति ओमर विपुल पटेल विभव सिंह रामजी गुप्ता के अलावा विक्रम सिंह कपिल रोहित यादव विनय सिंह उदय प्रभात सोनू गुप्ता विष्णु द्विवेदी बराती लाल अश्वनी गुप्ता संदीप द्विवेदी आदर्श चौहान सुरजीत सिंह अवधेश साहू विजय रजत शुक्ला अंकित मिश्रा ज्ञान पंडित रोहित कश्यप सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र