राधा नगर चौकी के एक दीवान ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों से बांध रखी है महीनवारी
चौकी का दीवान किसी इंचार्ज से कम नहीं फरियादियों से समझौते का लेता है अच्छा खासा रकम
बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया वाली कहावत राधा नगर चौकी के एक दीवान द्वारा पूरी तरीके से चरितार्थ की जाती है
फतेहपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह अभी हाल ही में जनपद के कई थाना चौकियों से मुख्य आरक्षी व महिला आरक्षीओ का स्थानांतरण किया है वही सदर कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर चौकी. में पिछले 2 वर्ष से तैनात एक दीवान राधा नगर चौकी क्षेत्र में अपना दबदबा कायम कर रखा है वहीं विश्व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दीवान की संलिप्तता की चर्चा राधा नगर क्षेत्र पर जोरो से बनी हुई है सूत्रों ने बताया कि राधा नगर चौकी क्षेत्र में बिकने वाले नशीले पदार्थ तथा रात्रि को निकलने वाले ओवरलोड वाहनों से यह दीवान जमकर वसूली करता है और चौकी में आने वाले फरियादियों के मामलों में भी हस्तक्षेप करके वही ले देकर मामले को रफा-दफा करवाने का काम भी है यह बखूबी करता है राधा नगर क्षेत्र के आंदोली पुलिया से रमुआ रोड में बिकने वाले कई मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों से महीनवारी के रूप में मोटी रकम वसूल करता है और खुशवंत राय नगर में मिश्रा एंड कंपनी द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों से भी हफ्ता वसूली का काम करता है अभी कुछ दिनों पूर्व राधा नगर चौकी में आए एक फरियादी से ₹5000 लेकर मामले को वहीं से रफा-दफा करने का काम इस दीवान द्वारा किया गया है वही जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक की छवि धूमिल करने में इस दीवाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।