पुत्र के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पीड़ित ने एस पी से लगाई गुहार
बांदा संवाददाता । पीड़ित महिला ने अपने पुत्र के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक बांदा से गुहार लगाई। पीड़ित महिला ने बताया कि मेरा नाम फुलिया देवी ग्राम प्रधान पन्नाह् थाना मर्का की मूल निवासी हूं। मेरा लड़का राजेश कुमार पुत्र चौबा प्रशाद 15 दिसंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री की विकास संबंधी योजना के संबंध में गांव के ही एक लड़के प्रदीप कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी पन्ना के साथ लखनऊ गया था और लखनऊ से वापिस आकर ब्लॉक परिसर में ठहरे थे। पीड़ित महिला ने बताया कि गांव निवासी दलजीत वर्मा ने कमासिन के दो व्यक्तियों के साथ मिलकर कई बार मेरे लड़के को जान से मारने की धमकी भी दी थी और कहा था कि अगर प्रधानी का आधा पैसा हमे नही दिया तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे और मेरे लड़के को शराब पिलाकर भोजन में जहर दे दिया। कमासिन रोड पर सुबह 07 बजे 16 दिसंबर 2021 को मेरा पुत्र मरा पड़ा था जिसकी सूचना कमासिन थाना मर्का में दी है लेकिन अभी तक रिपोर्ट नही लिखी गई है। पीड़ित ने आगे बताया कि उन लोगो के द्वारा मुझे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे मेरी जान माल को भी खतरा है। इन सब कारणों के चलते पीड़िता ने उक्त लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए एवं अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक बांदा से दो कांस्टेबल देने की मांग की है।