रफ्तार का कहर कैम्पर जीप को ट्रक डंफर ने मारी जोरदार टक्कर दो लोगों की हुई मौत

 रफ्तार का कहर कैम्पर जीप को ट्रक डंफर ने मारी जोरदार टक्कर दो लोगों की हुई मौत



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग बाईपास चौराहे के पास  बोलेरो कैम्पर जीप को ट्रक डंफर ने मारी जोरदार टक्कर  2लोगो की हुई मौत स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से आये दिन चौराहे पर हादसे हो रहे हैं 

मामला शहर कोतवाली अंतर्गत मवई बाईपास चौराहे का है ।

बांदा/आज दिनांक 24/04/2022 मंडल मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर बांदा चिल्ला मार्ग में मैन हाइवे बाई पास चौरहे पर हुआ एक्सीडेंट, दुर्घटना मे दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई। ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग के  ग्रामीणों ने नगर मजिस्ट्रेट केशव गुप्ता को ज्ञापन के माध्यम से दिनांक22/04/2022को अवगत कराया ।मुख्य मार्ग में ही शिवजी का मंदिर आर्यावर्त बैंक सरकारी राशन विक्रेता दुकान के साथ नजदीक ही गलत बस्ती बसी हुई है जहां के ग्रामीण खेती-बाड़ी है तू वन कार्य हेतु वहां से अधिकांशता आना-जाना ही पड़ता है हाईवे होने के कारण यहां के ग्रामीणों के साथ अधिकांशता दुर्घटना के शिकार होते रहते जिससे जंग और धन की हानि होती हे ग्रामीणों की इस वेदना में जिला प्रशासन से निवेदन किया जा रहा कि वह ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग के मुख्य मार्ग पर दो जगह पर स्पीड ब्रेकर बनवाकर ग्राम की समस्याओं का निराकरण करवाएं। ज्ञापन देने में सुखलाल बौद्ध, लाल पूरण, शिव मूरत लल्लू आदि अन्य समुदाय के लोग उपस्थित रहे थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र