कृषि विश्वविद्यालय बांदा के छात्र ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार, पुलिस पर मारपीट करने का लगाया आरोप
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - आपको बता दें पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है। जहां पर पीड़ित प्रवीण कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम भवई थाना नरैनी जिला बाँदा के द्वारा पुलिस अधीक्षक बांदा समक्ष न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित छात्र के द्वारा बताया गया कि जिला परिषद कृषि विश्वविद्यालय बाँदा का छात्र है। दिनांक 20.04.2022 को प्रार्थी अपने गांव में अपने दरवाजे पर बैठा था तभी थाना नरैनी के एस0 आई0 आशीष पटेरिया व सिपाही राहुल राजपूत जिसमें आशीष
पटेरिया सिविल ड्रेस में थे । प्रार्थी के पास आकर लवकुश तिवारी के बारे में पूँछ रहे थे। प्रार्थी ने कहा कि साहब मैं विद्यार्थी हूँ। मैं बाहर रहता हूँ इसके बारे में मैं नहीं जानता , इनके बारे में किसी अन्य से पूँछ लीजिए । पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसी बात में नाराज होकर पीड़ित को मारना शुरू कर दिया । पीड़ित के कान में थप्पड़ की चोट के कारण कान का पर्दा खराब होने की स्थित पर है जिसकी डाक्टरी कराए जाने कि माँग कि है। एस० आई0 आशीष पटेरिया द्वारा पीड़ित के मारे जाने पर गांव के तामम लोग इकट्ठा हो गये तथा सडक पर काम करने वाले ठेकेदार व लोगों ने दरोगा जी से मुझ निर्दोष को मारने से रोकने के लिये प्रार्थना करने लगे। यह घटना दिनांक 20.04.2022 को 11:20 बजे ए० एम० की है। दरोगा जी यह भी धमकी दे गये कि मैं तुम्हारी जिन्दगी बर्बाद कर दूंगा।
उक्त घटना से प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार अत्याधिक भयभीत है तथा एस० आई० के कार्य से गाव में आतंक का महौल है, जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। मांग है कि उक्त एस० आई० आशीष पटेरिया के
खिलाफ रिपोर्ट लिखाकर कानूनी कार्यवाही कि जाए।