संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने खाया जहर-मौत

 संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने खाया जहर-मौत 



मृतका के भाई ने पति समेत ससुरालीजनों पर लगाया दहेज हत्या का जुर्म 


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोगलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय विवाहिता ने जहरीला प्रदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वहीं मृतका के भाई ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारने पीटने के बाद जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के हरनवां गांव निवासी राम सहाय पाल ने अपनी पुत्री अराधना देवी की शादी 8 मई 2021 में भोगलपुर गांव निवासी रामप्रताप का पुत्र निरंजन के साथ की थी। अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। शनिवार की शाम संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने जहरीला प्रदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौके में ही तड़प कर मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का भाई सेानूकुमार ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी 2021 में की थी। शादी के 03 माह तक सब कुछ ठीक था बाद में दुकान खोलने के लिये दो लाख रू0 व सोने की चैन की मांग को लेकर आये दिन उसकी बहन को प्रताड़ित करते व मारते पीटते थे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने पहले उसकी बहन को मारापीटा बाद में जबरन जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका के पिता ने थाने में पति सहित चार लोगों के विरूद्व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने हेतु तहरीर दी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। 


सड़क हादसे में घायल छात्रा ने इलाज दौरान तोड़ा दम 


फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर के समीप विगत तीन दिन पूर्व साइकिल से पेपर देने जा रही इण्टर की छात्रा को बाइक ने टक्कर मार दिया था। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गई थी उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार की शाम छात्रा ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चककोर्रासादात निवासी-राम सिंह यादव की 17 वर्षीय पुत्री रिचा यादव जो इण्टर की छात्रा थी बताते है कि 30 मार्च को वह साइकिल से पेपर देने असोथर थाने के रामकिशोर सिंह इण्टर कालेज बौण्डर पेपर देने जा रही थी। जब वह मीरपुर गांव के समीप पहंुची उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया था जहां से उसे कानपुर के लिये रिफर कर दिया था। जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते शनिवार की शाम छात्रा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेन गृह भेज दिया। 


 बोरे में हत्या शव मिलने से सनसनी पुलिस तफतीश में जुटी


फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ीवा ग्राम प्रधान जितेन्द्र सिंह सेंगर उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 जगदीश ने पुलिस को सूचना दिया कि गांव के समीप नाला पुलिया के पास गड्डे में भरे पानी में बोरी में अज्ञात युवक का शव है सूचना मिलते ही घटना स्थल पहंुची पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बरामद किया। वहीं आस-पास के लोगों से पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन मृतक की पहचान नही हो सकी है। वहीं क्षेत्र में बोरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कुछ लोग अनुमान लगा रहे कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को बोरे में भर यहां फेक दिया। पुलिस मृतक की गला दबाकर हत्या करने का अनुमान लगा रही है। शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया वहीं पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। 


एफटीपी- हदय गति रूकने से अघेड़ की मौत


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घघौरा में स्थित मन्दिर के समीप शनिवार की शाम अचानक बेहोश हो जाने पर 45 वर्षीय अघेड़ को उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड दिया। अघेड़ की मौत हार्ट अटैक का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घघौरा गांव निवासी-स्व0 धर्मपाल का पुत्र सुनील कुमार उर्फ बल्लू शनिवार की शाम गांव में ही स्थित मन्दिर में बैठा था तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा जानकारी होने पर परिजन उसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे इसी बीच उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं परिजनों के अनुसार सुनील की मौत हार्ट अटैक से हुई है।


किशोरी समेत दो ने किया जांन देने का प्रयास 


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत किशोरी समेत दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के मलाका गांव निवासी सूरज पाल की 16 वर्षीय पुत्री सरिता को आज सुबह मां ने किसी बात को लेकर डाट दिया। उसी बात से क्षुब्द होकर किशोरी ने जहर खा लिया। वहीं जाफरगंज कस्बा निवासी राजू की 25 वर्षीय पत्नी रेखा देवी का अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर पत्नी ने गुस्से में आकर जहर खाकर जांन देने की कोशिश की कुछ देर बाद जब दोनो की हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने उन्हें तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनो की हालत में सुधार बताया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अतिक अहमद का करीबी 50 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
चित्र
मारपीट से क्षुब्ध सन्त ने न्याय नहीं मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी, बीडियो वायरल
चित्र
फरार गोकश को औग पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्र
नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चित्र
इंटरलॉकिंग में पीली ईंट दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग
चित्र