किन्नर कल्याण बोर्ड राज्य सरकार उपाध्यक्ष की उपस्थिति में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 किन्नर कल्याण बोर्ड राज्य सरकार उपाध्यक्ष की उपस्थिति में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न



फतेहपुर।विकास भवन सभागार में उपाध्यक्ष, किन्नर कल्याण बोर्ड राज्य सरकार उ0प्र0, सुश्री सोनम चिश्ती की उपस्थिति में एवं जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । 

उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार महिलाओं को समाज मे स्थान प्राप्त है उसी प्रकार किन्नरों को अब समाज मे स्थान मिलेगा और और सरकार की सभी योजनाओ से लाभान्वित किया जाएगा । उन्होंने कहा की लोकसभा और राज्य सभा से विधेयक पास किया गया है जिसमे राज्य स्तर और जनपद स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है । जनपद स्तर पर जिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, नगर के निगम बोर्ड एवं पंचायत के अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी,मनोवैज्ञानिक(जिलाधिकारी द्वारा नामित) एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित दो किन्नर सदस्य एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सदस्य/सचिव होंगे । उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जिला अस्पताल में दो बेड आरक्षित किये जायें और स्वास्थ्य परीक्षण कराये और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाये जाए । मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि पांच हजार किन्नरों में मुझे उपाध्यक्ष चुना और प्रदेश में गुंडा राज खत्म करके रामराज की स्थापना की है । पहले उत्तर प्रदेश राज्य को अन्य राज हीन भावना से देखते थे परंतु डबल इंजन की सरकार बनते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री  की सोच है कि किन्नर समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और सभी योजनाओ से आच्छादित किया जाए । 

जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग की योजनाओ को कैम्प के माध्यम से किन्नरों को योजनाओ से लाभान्वित कराये ताकि समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके ।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा भरसक प्रयास होगा कि समाज मे किन्नरों को स्थान मिले कोई समस्याएं हो बताए तत्काल उसका निदान किया जाएगा ।

मुख्य विकास अधिकारी  सत्य प्रकाश ने जिला प्रशासन की ओर से  ज्ञापित करते हुए कहा कि उपाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा ।

  इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र