गंगा स्नान करने गए दो युवक डूबे एक को बरामद कर अस्पताल में कराया भर्ती दूसरे की गोताखोर कर रहे तलाश

 गंगा स्नान करने गए दो युवक डूबे एक को बरामद कर अस्पताल में कराया भर्ती दूसरे की गोताखोर कर रहे तलाश 



हुसैनगंज (फतेहपुर)।गंगा नहाने गये दो युवक गंगा में डूब गए। गहराई में डूबने से एक लापता हो गया  दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया। थाना क्षेत्र के हाजीपुर गंग गंगा घाट पर गुरुवार को देवीगंज फतेहपुर के महेश के पुत्र शिवम 15 और राहुल व बहन छोटी अपने जीजा शुभम 26 पुत्र बाबूलाल मोदनवाल देवीगंज के साथ गंगा नहाने गये थे।चारो लोग एक साथ गंगा में नहाने लगे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चारो लोग गंगा की धारा में गेंद खेल रहे थे। इतने में शिवम गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा।साले को डूबते देख जीजा भी साले को बचने के लिए गहरे पानी मे चला गया और वो भी डूबने लगा।घाट पर मौजूद गाँव की महिलाओं के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुँचकर गंगा में डूबते शुभम को जिंदा निकाल लिया और एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुँचाया।शिवम की तलाश में पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में जाल डलवाकर खोजने जुटी है।मृतक का पिता खाना बनाने का काम करते है।मौके पर पहुँची मृतक की मां सुनीता का रोरोकर बुरा हाल रहा।चौकी इंचार्ज विजय त्रिवेदी ने बताया कि जाल डालकर शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र