घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए नगदी रुपए और जेवर

 घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए नगदी रुपए और जेवर                 


फतेहपुर।हथगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कसरांव पोस्ट सेमरा मानापुर में श्यामलाल कोरी 60 जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण एक छोटे से कच्चे मकान में रहते हैं श्यामलाल मेहनत मजदूरी करके और उनका बेटा सचिन 15 जो कि घर पर ही बाल कटिंग की दुकान रखे हुए हैं उसी से थोड़े थोड़े पैसे बचा कर रखते थे  हाल ही में वह घर बनवाने की सोच रहे थे तथा इसी हफ्ते में ईट और मौरंग मंगवाने के लिए ₹40000 नगदी  और  श्यामलाल की स्वर्गीय पत्नी  के जेवर एक चांदी की हाफ पेटी 250 ग्राम तथा दो सोने के बाला एवं नाक की कील एक छोटे से बक्से में रखे हुए थे आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण श्यामलाल खेतों की तरफ चले गए तथा उनका बेटा सचिन भी घर पर नहीं था तभी चोरों ने बहुत ही चालाकी से दरवाजे का ताला तोड़कर सारा सामान चुरा ले गए जब कुछ देर बाद श्यामलाल घर पर आए तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है तभी जोर जोर से रोने लगे रोने की आवाज सुनकर गांव वाले इकट्ठा हुए और112 पर कॉल


करके पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर जल्द ही चोरों को ढूंढ निकालने को कहा है यह सारी घटना शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे की है श्याम लाल ने बताया कि इससे पहले भी उनके घर में दो बार चोरी हो चुकी है।

टिप्पणियाँ