जनपद में बड़े धूमधाम से मनाई गई रामनवमी, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा बांदा

 जनपद में बड़े धूमधाम से मनाई गई रामनवमी, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा बांदा



रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव 


बांदा - आज् जनपद मे बड़े धूमधाम मनाई गई रामनवमी जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा बांदा,  रामनवमी महोत्सव आज नगर बांदा में देखने को मिला लोगों का जनसमूह भारी भीड़ के साथ राम मूर्तियों की झांकी का अलौकिक श्रंगार और भगवान श्रीराम का वात्सल्य एक छवि अनूठी प्रकृति और पूर्वजों की धरोहर के संपदा के रूप में आज उत्कृष्ट राम भक्तों का एक परिदृश्य समाज के लिए मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया गया।

जिधर देखिए उधर विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी महेंद्र नाथ धुरिया शंभू एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने अपने दल समूह के साथ में पूरे नगर के भ्रमण करते हुए जनपद के मध्य मुख्य रामलीला प्रांगण से निकलकर स्टेशन रोड बाकरगंज से होते हुए भक्तों का जन समूह एवं मूर्तियां नदस्वरम राम भक्तों का नारा बुलंद करते हुए बांदा नगर के सभी दिशाओं में एक समूह निकलकर भ्रमण करता दिखाई दिया।

भक्तों की माने तो जगह-जगह राम भक्तों ने श्रद्धालु भक्तों के लिए इस तपती हुई गर्मी में जगह जगह पर शरबत हलवा प्रसाद का वितरण दिखाई दिया सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी बाबूलाल चौराहे स्थित प्रांगण में अपने पंडाल पर राम भक्तों का स्वागत करते नजर आए।

रामनवमी सेंट्रल कमेटी के द्वारा व्यवस्थापिका के रूप में रोड मैप बनाकर किसी भी जनसमुदाय को आहत न करते हुए शासन के सहयोग से पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षाकर्मियों का घेरा एक पूर्ण व्यवस्था के रूप में जिला प्रशासन के मुखिया जिलाधिकारी अनुराग पटेल पुलिस विभाग के मुखिया आनंद सिंह पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एवं नगर की व्यवस्थाओं में भी एक प्रशंसा की झलक नजर आई।

गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद प्रजापति भी अपने दल बल के साथ स्टेशन रोड पर एवं जिला परिषद चौराहे पर डटे राम भक्तों का स्वागत करते नजर आए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र