श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र की कथा सुन भक्त हुए भावविभोर

 श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र की कथा सुन भक्त हुए भावविभोर

 


बिंदकी फतेहपुर।मलवा विकासखण्ड के ग्राम रेवाड़ी खुर्द में चल रही श्रीमद् भागवत कथा और श्रीराम कथा के सातवें दिन कथा प्रवक्ता कनिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है।

शंकराचार्य स्वामी ने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र सुदामा को रोककर गले लगा लिया। कथा में मुख्य रूप से जय कुमार सिंह जैकी (विधायक बिंदकी), नरेश कुशवाहा, सरला कुशवाहा, रामसनेही पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, रमाकांत सैनी, छोटे यादव (प्रधान), अजीत सैनी (भाजपा सोशल मीडिया प्रमुख), रवि मिश्रा (प्रधान), शिव शंकर तिवारी, उमेश, जीतू, राजा,वीरेंद्र कुशवाहा, पप्पू तिवारी, करन सिंह सुमित यादव(प्रधान), रज्जन सोनी, महेंद्र अग्निहोत्री, विक्की तिवारी, पियूष दीक्षित, संदीप सैनी, हर्षित विश्वकर्मा,सहित हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र