स्कार्पियो का सौदा होने के बाद वाहन स्वामी की बदली नीयत, और फिर रचा षड़यंत्र का खेल, पुलिस जाँच में जुटी

 स्कार्पियो का सौदा होने के बाद वाहन स्वामी की बदली नीयत, और फिर रचा षड़यंत्र का खेल, पुलिस जाँच में जुटी



फतेहपुर- सदर कोतवाली पीरनपुर निवासी मो0 यासीन पुत्र मो0 शमीम ने क्षेत्राधिकारी सदर को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित पीरनपुर थाना कोतवाली सदर तहसी व जनपद फतेहपुर का निवासी है। पीड़ित को चार पहिया वाहन की आवश्यकता थी इस कारण उसके जान-पहचान के अकबर अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी उत्तरी खेलदार जनपद फतेहपुर ने पीड़ित से बताया कि मेरे दोस्त मो0 अनीस पत्र स्व0 रसीद निवासी ककरहा आबूनगर थाना कोतवाली सदर जनपद फतेपुर अपनी स्कार्पियो गाड़ी यू0पी0-32के0वी0-2999 - 2019 माडल बेंच रहें हैं। पीड़ित अकबर के कहने पर अनीस के पास गया तथा वाहन देखकर पसन्द आने पर मु0- 1300000/-रूपया (तेरह लाख रूपया) में तय हो गयाी चूंकि उक्त स्कार्पियो एच0डी0एफ0सी0 बैंक जनपद फतेहपुर से लोन में थी इस कारण उक्त अनीस ने पीड़ित से कहा कि 1000000/(दस लाख रूपया) पहले दे दे। तो वह लोन अदा करके एन0ओ0सी0 प्राप्त कर ले तभी वाहन ट्रान्सफर होगा। अबरार व अनीस के कहने पर पीड़ित ने दिनांक-13.10.2021 को मु0-1000000/-रूपया (दस लाख रूपया) मो0 शफीक व सन्दीप कुमार गौतम व अकबर के समक्ष अनीस ाके दे दिया जिसकी लिखा-पढ़ी भी करायी गयी थी तथा उक्त अनीस अपनी स्कार्पियो नं0 यू0पी0-32 के0वी0-2999 पीड़ित को दे दिया शेष धनराशि मु0- 300000/- रूपया (तीन लाख रूपया) वाहन ट्रान्सफर के समया देना था। पीड़ित उक्त स्कार्पियो को वाहन के मुल कागजात नहीं दिया तथा कह रहा है कि लोन अदा करने व एन0ओ0सी0 लाने में मूल कागज लगेगें। पीड़ित को फोटो कापी कागज की दिया था। पीड़ित कई बार अनीस से कहा कि गाड़ी ट्रान्सफर करके शेष रूपया ले लो तो यहीं कहकर टाल देता था कि अभी एन0ओ0सी0 नहीं आयी है। पीड़ित अन्तिम बार दिनांक - 08.04.2022 को अकबर को लेकर अनीस के पास जाकर गाड़ी ट्रान्सफर करने को कहा तो उक्त अनीस पीड़ित से गाड़ी ट्रान्सफर करने से मना कर दिया तथा धमकी दिया कि उसने कोई रूपया पीड़ित से नहीं लिया पीड़ित यदि ज्यादा कानूनी कार्यवाही के चक्कर में पड़ेगा तो वाहन चोरी की रिपोर्ट लिखा देगा इसलिए तुम मेरी गाड़ी मुझे वापस कर दो पीड़ित रूपये की मांग किया तो रूपया देने से इंकार करते हुए जान से मार देने की धमकी दिया है पीड़ित बहुत परेशान है उक्त अनीस बराबर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा पीड़ित का 1000000/-रूपया (दस लाख रूपया) हड़पना चाहता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र