होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ हैनीमैन की जयंती अवसर पर यूथ आईकॉन ने जिला अस्पताल में मरीजों को वितरित किए फल

 होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ  

हैनीमैन की जयंती अवसर पर यूथ आईकॉन ने जिला अस्पताल में मरीजों को वितरित किए फल



फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा होमियोपैथी के जन्मदाता डॉ हैनीमैन जी की 267वी जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल व बिस्कुट वितरित किया गया व डॉ हैनीमैन जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके दिए सिद्धान्तों पर चलने का संकल्प लिया।डॉ अनुराग ने बताया कि 10 अप्रैल को हैनीमैन जी की जयंती को विश्व होमियोपैथिक दिवस के रूप में पूरे विश्व मे मनाया जाता है।होमियोपैथी व्याधियों को ठीक करने की वह पद्धति जिसमें औषधियों की बहुत थोड़ी मात्रा प्रयुक्त की जाती है।डॉ हैनीमैन ने सिमिलिया सिमेलिबस क्यूरेंटर का सिद्धांत दिया व होमियोपैथी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग डॉ हैनीमैन ने 1807 में किया था।इस अवसर पर अभिनव श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र