शरारती तत्वों के खिलाफ ग्राम प्रधान ने दिया जिलाधिकारी को शिकायती पत्र

 शरारती तत्वों के खिलाफ ग्राम प्रधान ने दिया जिलाधिकारी को शिकायती पत्र



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - आज दिनांक  02.04.2022 को ग्राम पंचायत हडहा माफी की महिला ग्राम प्रधान जयंती चौरिहा विकास खण्ड नरैनी ने ज्ञापन देकर एक बार फिर शरारती तत्वों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। किन्तु आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी दौरान प्रार्थिया ने राशन कोटा के खिलाफ सम्बन्धित गांव के लोगो के साथ उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए गये थे। 

जांच के दौरान उपजिलाधिकारी व सप्लाई इस्पेक्टर के जांच के दौरान दोषी पाया था। जिसके कारण राहुल द्विवेदी  जो पूर्व प्रधानी के चुनाव में मेरे ही प्रतिद्वंदी थे,आये दिन फर्जी शिकायत व इसलिए करते है कि उसके मामा रमेश कोटेदार का कोटा निलम्बित किया जा चुका है जिससे ये हमारी फर्जी शिकायत करते रहते है मेरे विरूद्ध चुनाव में इनकी मां लड़ी जो पराजित हो गई थी। उसी दौरान अनुसूचित जाति के लोगों को रात में चढ़कर गाली-गलौज किया था जिससे उनके विरूद्ध थाना बदौसा में एस0सी0एस0टी0 का मुकदमा कायम है।

 उक्त लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कराये जाने

की पीड़ित महिला प्रधान के द्वारा माँग कि गई है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र