10 पर शांतिभंग की कार्यवाही

 10 पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर, 20 मई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थानो की पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी एक, मलवा एक, धाता एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, कल्यानपुर एक, औंग दो तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने तीन लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

फतेहपुर, 20 मई। किशनपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार की सुबह गस्त के दौरान पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थाने में तैनात उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र पटेल आज सुबह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े दीपक कुमार पुत्र गंगाराम निवासी नरैनी थाना किशनपुर को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद करते हुये न्यायालय भेजा है।


कुएं में गिरकर वृद्ध महिला की मौत

फतेहपुर, 20 मई। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम त्योंजा में गुरूवार की शाम गांव के समीप स्थित कुए में गिरकर एक लगभग 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार त्योंजा गांव निवासी ठाकुरदीन मौर्या की पत्नी धनपतिया गुरूवार की शाम जंगल की ओर जा रही थी तभी अचानक गांव के समीप सपाट कुएं में जा गिरी। जानकारी होने पर परिजन व गांव वालों ने महिला को जब तक बाहर निकाला तब तक देर हो चुकी थी और वृद्धा की मौत हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


अज्ञात महिला का शव बरामद

फतेहपुर, 20 मई। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक लगभग 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। वही पुलिस ने आस पास के लोगों से मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी है। पुलिस तहकीकात में जुटी है।


करंट लगने से टेन्ट मालिक झुलसा

फतेहपुर, 20 मई। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मीना तारा में खुद का टेन्ट लगाते समय 28 वर्षीय टेन्ट मालिक एचटी लाइन की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मीना तारा गांव निवासी शोभा का पुत्र राजकुमार जिसका खुद का अपना टेन्ट है। आज सुबह वह गांव में ही एक शादी समारोह के दौरान टेन्ट लगा रहा था तभी लोहे की सेलिंग एचटी लाइन से छू गई और राज कुमार करंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने झुलसे युवक को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


100 वर्षीय वृद्धा को पीटकर किया बेदम

फतेहपुर, 20 मई। सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदबाडा में शुक्रवार की सुबह 100 वर्षीय वृद्ध महिला को मोहल्ले के ही लगभग आधा दर्जन लोगों ने लात घूसों से पीटकर बेदम कर दिया जिसे मेडिकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जानकारी के अनुसार शहर के सैय्यबाडा निवासी स्व0 शिवकुमार की वृद्ध पत्नी केशनी के मोहल्ले के ही मुन्ना लाल, मुकेश, कुलदीप, प्रदीप व अनिल ने पुरानी खुन्नस को लेकर उसे लात घूसों से पीट दिया जिससे वृद्ध महिला अचेत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग जाने में सफल रहे। परिजन वृद्ध महिला को लेकर कोतवाली पहुंचे जहॉ पुलिस ने वृद्धा को मेडिकल परीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेजा है।

टिप्पणियाँ