12 वर्ष से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास जल्द बनवाया जाए:अमर सिंह पटेल

 12 वर्ष से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास जल्द बनवाया जाए:अमर सिंह पटेल



किसान मजदूर मोर्चा की पंचायत में मांग पूरी ना होने पर आंदोलन करने की चेतावनी 


बिंदकी फतेहपुर।किसान मजदूर मोर्चा की पंचायत को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने कहा कि 12 वर्ष से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास जल्द बनवाया जाए उन्होंने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं को नजर अंदाज किया गया तो किसान चुप बैठने वाला नहीं है सड़कों पर उतरकर आर पार आंदोलन शुरू कर देगा।

मंगलवार को तहसील परिसर में किसान मजदूर मोर्चा की एक पंचायत हुई पंचायत को संबोधित करते हुए किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने कहा बिंदकी बाईपास पिछले 12 वर्षों से अधूरा पड़ा है जिसके चलते नगर के अंदर जाम लगता है दुर्घटनाएं होती हैं और कभी-कभी तो लोग मौत का शिकार भी हो जाते हैं लगातार इस ज्वलंत समस्या को उठाया जा रहा है यह जल्द ही बाईपास नहीं बना तो आंदोलन शुरू किया जाएगा उन्होंने किसान मजदूर आयोग के गठन की मांग भी की साथ में प्रत्येक किसान मजदूर का 1000000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा किए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान मजदूर की 60 वर्ष की उम्र होने पर ₹5000 प्रति माह मासिक पेंशन दी जाए इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रत्येक किसान का 10 लाख रुपए का फसल बीमा मुक्त कराया जाए उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि जिला तहसील व ग्राम सभा में जहां भी सरकारी जमीनों में अवैध कब्जे हैं तालाबों में अवैध कब्जे हैं उन्हें आज पाया जाए और कब्जा मुक्त जमीन को गरीब मजदूरों को किसानों को पट्टा किया जाए उन्होंने कहा बिंदकी बस स्टॉप पूरा जर्जर है इसका भी सुंदरीकरण कराया अमर सिंह पटेल ने कहा कि चौड़ागरा कस्बे से लेकर ललौली कस्बे तक लगभग 40 किलोमीटर से अधिक का मुख्य बांदा सागर मार्ग जर्जर हालत में है लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है लेकिन इस गंभीर समस्या से शासन प्रशासन पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के प्रयागराज मंडल सचिव संतोष पटेल तथा महावीर गौतम के अलावा फतेहपुर तहसील के सचिव सुशील कुमार सकता जिला सचिव विमलेश कुमार सोनकर जिला सचिव गोपाल सोनकर ब्लॉक अध्यक्ष या मोगली नीरज पटेल अवधेश वर्मा रामाश्रय प्रजापति सरोज देवी रामप्रताप शर्मा रमेश चंद्र पासवान सेवालाल सोनकर रामकिशोर अतिन सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ